NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है, की उनकी परीक्षा की तिथि कब घोषित होगी, NEET के आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं, उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने और छात्रों के अनुरोध के आधार पर एक बार इसकी आवेदन तिथि को बढ़ाया जा चुका है जो की 15 मार्च 2023 को दुबारा खत्म हो चुकी है, अब अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं की उनकी परीक्षा तिथि क्या हैं, कब होंगी NEET 2023 की परीक्षा।

जो भी अभ्यर्थी इस बार NEET की परीक्षा देने के इच्छुक है उनके लिए 6 मार्च 2023 को आवेदन लेना शुरू हो गया था जिसकी अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 थी, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने और सभी का आवेदन पूरा न होने की स्थिति में एक बार फिर से 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन लेने के लिए आवेदन पोर्टल खोला था जिसमे कई सारे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है

इस बार NEET 2023 के लिए 20 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं, पिछले वर्ष 2022 में 18 लाख से भी विद्यार्थी NEET परीक्षा में शामिल हुए थे ।

Application Start6 March 2023
Application ends6 April 2023
Application Extended date12 April to 15 April 2023
Students applied20 lakh+

कब होगी परीक्षा

NEET की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी NTA की यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की होती है जो हर वर्ष समय पर NEET की परीक्षा आयोजित करती है, NTA की जिम्मेदारी होती है की वह आवेदन स्वीकार करने के बाद महत्वपूर्ण तारीख जैसे प्रवेश पत्र, और परिणाम की तिथि घोषित करें, NEET का आवेदन लेना हाल हीं में बंद हुआ है लेकिन उसके बाद से NTA की तरफ से अभी प्रवेश पत्र और परिणामों को लेकर कोई निश्चित तिथि नहीं जारी की गई हैं, हालांकि परीक्षा 7 मई 2023 को होना निश्चित हुआ है।

महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा को लेकर 7 मई 2023 की तारीख तय हुई है लेकिन NTA की तरफ से अभी प्रवेश पत्र और परिणामों की तारीखों को घोषित करना बाकी है , हालांकि ये संभावित है की मई के शुरुआत में प्रवेश पत्र जारी हो सकता है और जून में परिणाम घोषित हो सकते हैं।

Admit Card dateMay 2023
Exam date7 May 2023
Result dateJune 2023