Connect with us

News

Nokia का यह स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ आ रहा है सबका रिकॉर्ड तोड़ने जाने कौन सा है फ़ोन

Published

on

Nokia Magic Max 2023: पुराने जमाने के मजबूत नोकिया के फोन से लेके आज नए जमाने के हाई टेक स्मार्टफोन बनाने तक नोकिया ने हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर और टिकाऊ सुविधा हमेशा कम दाम में दी है, अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसके फीचर्स और मजबूती के साथ कोई समझौता न हो तो आप नोकिया की तरफ नजर डाल सकते हैं, इसकी खासियत क्या है और इसमें कौन से फीचर्स आपको मिलने वाले हैं आइए जानते है पूरी जानकारी।

Nokia Magic Max

Nokia Magic Max 2023: मोबाइल फोन इंडस्ट्री में सबसे पुराने खिलाड़ी में से एक ब्रांड नोकिया, जो कभी मजबूत दमदार और समय के साथ अपडेटेड मोबाइल फोन बनाता था वह आज भी नए जमाने के हिसाब से खुद को लगातार अपडेट करता जा रहा है, समय समय पर आपको नोकिया के नए स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल रहें हैं,

दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Nokia Magic Max 2023: आज हम बात करेंगे नोकिया के नए स्मार्टफोन Nokia Magic Max की दमदार फीचर्स से लोडेड यह फोन 108मेगा पिक्सल कैमरा से बेहतरीन तस्वीरें लेने में माहिर है, 64 मेगा पिक्सल के साथ आप इसमें हाई क्वालिटी सेल्फी ले सकते हैं, 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले एक बेहतरीन स्क्रीन का अनुभव देगा, 8 जीबी की पावरफुल रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें आप मल्टी टास्किंग और भरी भरकम ऐप्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे वहीं साथ में आपको 7500mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो अभी तक बहुत ही कम स्मार्टफोन में देखने को मिलती है इतनी बैटरी में आप अपने पूरे दिन के काम भी निकल पाएंगे फिर भी बैटरी खत्म न हो तो कोई अचंभा नहीं है, बैटरी खत्म होती है तो टाइप सी के साथ फास्ट चार्जिंग करिए इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा यह स्मार्टफोन जो आपको किसी लाख रुपए के फोन का एक्सपीरियंस देगा।

कितनी रहेगी कीमत

Nokia Magic Max 2023: नोकिया हमेशा से कम कीमत में बेहतर क्वालिटी और परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता रहा है, इस फोन के फीचर्स को देख के आपको अंदाजा लग रहा होगा की इसकी कीमत भी 70 80 हजार के आस पास की होगी तो आपको खुश होने का मौका है की यह फोन मात्र 32,990 रुपए की कीमत में आपको मिल जायेगा, जो फीचर्स के हिसाब से एकदम जेब को फिट बैठने वाला है

इतना सब जानने के बाद अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदने का मन हो रहा है तो थोड़ा सब्र कीजिए भारत में अभी यह स्मार्टफोन लॉन्च होने में थोड़ा समय है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 24 अगस्त 2023 को लॉन्च होने वाला है, आगे तारीखों में बदलाव होता है या फिर अगस्त में मार्केट में यह फोन दिखने वाला है इसके लिए खबरों पर नजर डालते रहें।

Advertisement

Eliza is a content writer who has a passion for exploring different genres of literature and music. Her professional expertise lies in the field of India geopolitics and technology relations. She has a keen eye for detail and a natural ability to distill complex ideas into simple, easy-to-understand language.

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending