हालहीं में लांच हुए BGMI के लिए लोगो के बीच उत्सुकता बढ़ गयी है, गेम को पिछले वर्ष भारत में दूसरी बार बैन किया गया था, इसके पहले लॉक डाउन में भारतीय यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए इस पर एक बार पहले भी बैन लगाया जा चूका है, गेम को भारत में फिर से लांच हुए कुछ दिन हो चुके है और ऐसे में यूजर्स इस गेम BGMI new features को देखने के लिए इस गेम को खेलना चाहते हैं, अगर आप भी जानना चाहते है की इस बार BGMI features Update की क्या खबर है तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें
क्या है BGMI ?
BGMI एक कंप्यूटर आधारित आभाषी दुनिया पर बनाया एक बैटल रॉयल गेम है जिसमे एक मैच में 100 लोगों को एक दुनिया में उतारा जाता है जहाँ हवाई जहाजसे खिलाडियों को जम्प करना होता है जिसके बाद वह एक आभाषी दुनिया के एक नक़्शे में कदम रखते है, आपको बता दे BGMI गेम को पूर्व में PUBG का ही भारतीय रूप दिया गया है गेम में पुबज की तरह ही कई तरह के नक़्शे है जिसमे से कुछ प्रसिद्ध है जैसे ERANGEL, SANHOK
नक़्शे में उतरने के बाद सबसे पहले खिलाडियों को बाकी खिलाडियों से अपनी सुरक्षा के लिए बंदूकें और हेल्थ किट जैसी युद्ध में काम आने वाली चीजों को ढूँढना होता है, जिसके बाद प्रत्येक खिलाडी प्ले जोन से बचते हुए आखरी तक जिन्दा बचे रहने की कोशिश करता है, आखरी तक गेम में बचे रहने वाले को विजेता घोसित किया जाता है और सेलिब्रेशन के लिए उसे चिकन डिनर का नाम दियाजाता है
BGMI Importent Feature
बगंई गेम के सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है डाटा सिक्योरिटी, डाटा सिक्योरिटी की वजह से ही
कोरोना के बाद दूसरी बार भारत में बैन हुए बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के लिए भारत में बचे रहना मुश्किल हो गया था पहले इस गेम का सर्वर चीन में होने की वजह से भारत सरकार ने इसे भारतीय लोगो का खतरा देखते हुए इसे कोरोना काल में पहली बार बैन किया था
जिसके बाद गेम के मेकर्स ने इसके सर्वर चीन से बहार स्थापित किये जिसके बाद कुछ समय तक यह गेम भारत में बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया नाम से चलने लगा कुछ समय बाद भारत सर्कार ने एक बार फिर से गेम से भारतीय नागरिकों के डाटा की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए डेवेलपर्स को कहा की अगर आपको भारत में व्यापर करना है तो आपको भारत में स्थापित करना होगा जिसके बाद यह कंपनी एक बार फिर से भारत में लांच हुई है